पूरी दुनिया देखने पहुंचती है भारत का ये शानदार महल, क्या आपने देखा.?

0
910

कर्नाटक का मैसूर पैलेस अपनी खूबसूरती के चलते पूरी दुनिया में अपनी एक खास जगह रखता है. कर्नाटक तमिलनाडु की सीमा पर बसा यह पैलेस विश्व के कुछ सुंदर महलों में से एक है. इसके अंदर कई कमरे हैं. जिसमें प्रवेश करते ही आपकी आंखों में इतिहास उतरेगा. राजसी हथियारों को देखकर एक पूरा समय आपकी नजरों के सामने होगा।
You see this glorious palace of India, you see the whole world.
राजसी पोशाकें, आभूषण, तुन (महोगनी) की लकड़ी की बारीक नक्काशी वाले बड़े-बड़े दरवाजे और छतों में लगे झाड़-फानूस महल की शोभा में चार चांद इस महल की भव्यता को और बढ़ाते हैं. दरअसल, महाराजा पैलेस, राजमहल मैसूर के कृष्णराजा वाडियार चतुर्थ का है. यह पैलेस बाद में बनवाया गया. इससे पहले का राजमहल चन्दन की लकड़ियों से बना था, लेकिन एक दुर्घटना में वह क्षतिग्रस्त हो गया।

हफ्ते के आखिरी दिनों में महल घूमने का कुछ अलग मजा आता है। जहां आपको पूरी दुनिया से आए हुए लोग मिल जाएंगे और गाइड से महल की जानकारी सुनने में अलग आनंद आता है। और विशेष रूप से दशहरा में इस महल को बिजली के तकरीबन 97,000 बल्बों से शानदार तरीके से सजाया जाता है। जिसे देखने का मजा कुछ और ही है।

महल के अंदर एक बड़ा सा दुर्ग इसकी रौनक को और बढ़ाता है। इसकी महल पर सूर्य की रोशनी पड़ने से इसकी दीवारें जगमगा उठती हैं। महल के अंदर बने कमरे आपको उसी समय की याद दिला देंगे। महल के अंदर राजसी हथियार, पोशाकें, आभूषण, महोगनी लकड़ी की बारीक नक्काशी वाले दरवाजे और छतों में लगे झूमर इस महल की शोभा में चार चांद लगाते हैं। यदि आप मैसूर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सितंबर और अक्टूबर यहां जानें के लिए बेस्ट समय है। घूमते रहिये दुनियां देखते रहिये बहुत खुबसूरत हैं।