दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने पीएम से मिलेंगे आप मंत्री, समर्थन में दिल्ली वालों से लिखवाएंगे पत्र

0
231

नई दिल्ली। पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। उन्होंने पार्टी के विधायकों को सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बुलाया है। इसके बाद पूर्ण राज्य के समर्थन में दिल्ली वालों से लिखवाए पत्र को वह प्रधानमंत्री को सौंपने जाएंगे।
You will meet the Prime Minister of Delhi to get full statehood
गोपाल राय का कहना है विधानसभा की 70 सीटों में से 67 सीटें जीतने के बाद भी सरकार को फैसले लागू करने में परेशानी होती है, इसके लिए दिल्ली का पूर्ण राज्य न होना सबसे अधिक जिम्मेदार है। पार्टी और सरकार का मानना है कि दिल्ली पूर्ण राज्य होती तो विकास की रफ्तार कुछ और होती। यही वजह है कि एक जुलाई से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने आंदोलन शुरू किया।

समर्थन पत्र सौंपने के लिए मांगा था समय
पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने इस मांग के समर्थन में दिल्ली के 10 लाख लोगों का समर्थन पत्र प्रधानमंत्री को सौंपने के लिए समय मांगा था। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर पहले 17 अगस्त का समय मांगा था। इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की वजह से पार्टी नेता ने 22 अगस्त को राष्ट्रीय शोक खत्म होने के बाद मिलने का समय मांगा था।