युवक ने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर खुदकुशी की, सुसाइड नोट में लिखा- जबरन शादी कराना चाहते थे

0
231

मोगा

पंजाब के मोगा में एक युवक ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर खुदकुशी कर ली। गांव नथुवाला गरबी में हुई इस वारदात की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पड़ोसियों ने हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी।सुसाइड नोट में आरोपी ने शादी के दबाव को घटना की वजह बताया। घटना मोगा जिले के नत्थूवाला गरबी गांव की है।

आननफानन में एसपी एसपी(डी) हरिंदर पाल सिंह परमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी शव अपने कब्जे में ले लिए हैं और मौके से मिले 19 पेज के सुसाइड नोट की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक ने गोली मारकर पहले पांच लोगों की हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली।

मृतकों में संदीप सिंह उर्फ सन्नी, उसके माता-पिता, बहन, भांजी और दादा और दादी शामिल हैं। दादा गुरचरण सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें फरीदकोट की बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के भर्ती कराया गया। पड़ोसियों ने घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनी, तब वारदात का पता चला।

शादी नहीं करना चाहता था

वारदात की वजह युवक की शादी नहीं करने की मंशा बताई जा रही है। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। सूत्रों के मुताबिक, सुसाइड नोट 19 पेज का है। सुसाइड नोट में लिखा है- ‘‘मैं शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन परिवार ने जबरन रिश्ता तय कर दिया। शादी के लिए अब लगभग डेढ़ महीने का वक्त है, लेकिन मैं खुद को शादी के लायक नहीं समझता।’’ शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है।