सिवनी
यहां कान्हीवाड़ा इलाके में गुरुवार रात नागिन डांस करते वक्त सिर के बल गिरे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। डॉक्टर के मुताबिक, ब्रेन हैमरेज से युवक की जान गई है। युवक गणेश पंडाल में ग्रामीणों के बीच डांस कर रहा था। घटना कटिया गांव की है।
शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में गुरुचरण (30) पुत्र राजकुमार ठाकुर एक अन्य युवक (जो महिला के वेश में था) के साथ नागिन डांस कर रहा था। कुछ दोस्त संगीत का आनंद ले रहे थे। पुलिस ने वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की है। कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि उनके पास भी यह वीडियो आया था। जब जांच की गई तो पता चला कि कटिया गांव में गणेश उत्सव के दौरान गुरुवार दोपहर प्रतिमा विसर्जन के बाद रात 10 बजे डांस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। डांस करने का शौकीन गुरुचरण यहां नागिन डांस कर रहा था।
दूसरी बार गुलाटी लगाई तो सिर पर लगी चोट
नागिन डांस कर रहे गुरुचरण के सिर में गंभीर चोट होने पर पहले भी ऑपरेशन हो चुका था। नागिन डांस करने के दौरान गुरुचरण ने एक बार गुलाटी लगाई। गिरने के बाद उठकर फिर से डांस करने लगा। युवक ने डांस करते-करते एक बार फिर से गुलाटी लगाई, लेकिन इस बार वह सिर के बल गिरा और फिर उठ नहीं सका। आसपास मौजूद ग्रामीण गुरुचरण को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां रात करीब 12 बजे इलाज के दौरान गुरुचरण ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने घटना की शिकायत नहीं की।