Saturday, April 27, 2024
Home News MP भीषण हादसा: कुंभ से लौट रही कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर से भिड़ी,...

भीषण हादसा: कुंभ से लौट रही कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर से भिड़ी, सागर के 6 लोगों की मौत

सागर। उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग प्रयागराज कुंभ में स्नान कर लौट रहे थे। सभी मृतक मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले के अजुहा पुलिस चौकी के पास नेशनल हाईवे 2 पर तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा भिड़ी। पुलिस के मुताबिक कार नंबर एमपी 15 सीए- 3908 से ये लोग प्रयागराज से फतेहपुर की ओर जा रहे थे। रात करीब 8 बजे सैनी कोतवाली क्षेत्र के भौंतर गांव के पार कार ने कंटेनर को ओवरटेक का प्रयास किया। इस दौरान कार का टायर पंक्चर हो गया जिससे कार अनियंत्रित होकर घूम गई और सीधी ट्रेलर में जा घुसी। घटना होते ही ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
Fierce incident: Car returning from Aquarius uncontrolled, trailer collapsed, 6 people killed in sea
जिस समय दुर्घटना हुई उस समय कार की गति तेज थी, अचानक टायर पंक्चर होने से कार अनियंत्रित हो गई। हादसे की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेलर से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोग भी कार और ट्रेलर के बीच बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस और इमरजेंसी एम्बुलेंस की मदद से इन लोगों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कार के हिस्से काटकर शवों को बाहर निकाला। कार से मिले दस्तावेजों के आधार पता चला कि मृतक मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने 6 मृतकों में से 2 की शिनाख्?त कर ली है। इनके नाम महीप सिंह लोधी पिता मलखान सिंह लोधी निवासी मालथौन (सागर) और राममोहन पिता सीताराम निवासी खुरई (सागर) हैं। पुलिस ने मृतकों के मोबाइल से बात की तो पता चला कि ये सभी प्रयागराज कुंभ में स्नान करने गए थे और शुक्रवार शाम को ही वापस लौट रहे थे।

सीएम कमलनाथ ने शोक जताया
प्रयागराज कुंभ से लौटते समय हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत पर मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि वाहन दुर्घटना में 6 लोगों के निधन होने का समाचार बेहत दुखद है। वे पीड़ित परिवारों के प्रति उनकी शोक संवेदनाएं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए

सानू ने अपने करियर के शुरूआती दौर में किशोर कुमार के गीतों के एल्बम जारी किए हैं, जिनमें किशोर की यादें भी शामिल है। फिर यादें सीरीज आईं जहां उन्होंने गायक अभिजीत भट्टाचार्य और विनोद राठौड़ के साथ किशोर कुमार के कई गाने गाए ।

किसान आंदोलन नाजुक दौर में, सिर्फ दो जत्थेदारों के नेतृत्व में चल रहा प्रोटेस्ट पंढेर ने बताई पांच दिनों की योजना

हाल ही में एसकेएम ने बैठक करके शंभू व खनौरी सीमा पर किसानों पर हुए अत्याचार के खिलाफ संघर्ष के कार्यक्रमों का एलान किया। इससे लगा कि शायद अब किसान नेता सभी आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक मंच पर आएंगे और मांगों के हल के लिए लड़ेंगे, लेकिन अब भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने तल्ख बयान दिया है।

शाहरुख को सड़क से उठाकर स्टार बनाया इस दिग्गज ने

लेख टंडन का जन्म 13 फरवरी 1929 में हुआ था। वह एक भारतीय फिल्म निर्माता और अभिनेता थे। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और भारतीय टीवी धारावाहिकों का निर्देशन किया था।

India Food & Beverage Awards 2023: Celebrates Culinary Excellence and Digital Influence

IFBA serves as a testament to the influential voices and trendsetting prowess of content creators in the ever-evolving realm of content creation.

Recent Comments

Samarendra Sengupta on “Kill Senior Citizens.
Paul Rajkumar on “Kill Senior Citizens.
Badari Prasad on “Kill Senior Citizens.
Manuja Mahesh Hariram on “Kill Senior Citizens.
Feba Mary Thomas on “Kill Senior Citizens.
Saloni on IFBA 22 AWARDS
रोमा चांदवानी 'आशा on देवी स्वरूपा स्त्री
Badrish Chhabra on “New Way of Life”
instafamoushub.com on 31.05.2019