चुनाव खत्म होते ही महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

0
184

नई दिल्ली

देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान रविवार को पूरा हुआ और इसके बाद सोमवार यानि आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नजर आई है। मई महीने के पहले दिन से ही तेल के दामों में राहत मिल रही थी। हालांकि, बीच में इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव नजर आया था लेकिन पिछले तीन दिनों से तो इनकी कीमतें यथावत थीं।

मतदान समाप्त होने के बाद अब सोमवार को देश में पेट्रोल जहां 9 पैसे महंगा हुआ है वहीं डीजल के दाम 15 पैसे बढ़े हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.12 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.11 रुपए लीटर मिल रहा है।

मुंबई में पेट्रोल 76.73 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.27 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 73.82 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.88 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 73.19 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 67.86 रुपए लीटर बिक रहा है।

बता दें कि 1 मई से लेकर 19 मई तक पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव नजर आया है। इसके बाद 19 मई तक पेट्रोल जहां 2.10 पैसे तक सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दाम 15 मई तक 85 पैसे तक कम होने के बाद 16 मई से 20 मई तक 20 पैसे तक बढ़े हैं।