सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र में नई सरकार का गठन होगा

0
397

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र में नई सरकार का गठन होगा। मतदाताओं ने गठबंधन को भरपूर समर्थन देने के साथ ही भाजपा सरकार को अलविदा कह दिया है।

सत्ता दल द्वारा सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के बावजूद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बुनियादी मुद्दों को तरजीह न देकर आरोप-प्रत्यारोप और समाज को बांटने वाली राजनीति को अपनाया।

अखिलेश ने रविवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश के किसानों, नौजवानों और अल्पसंख्यकों में सत्तारूढ़ दल के प्रति जबर्दस्त नाराजगी दिखी। यह आक्रोश मतदान के सभी चरणों में दिखाई दिया। अखिलेश ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के पांच वर्षों और राज्य सरकार के दो वर्षों में जनता की बुनियादी समस्याओं की जैसी अनदेखी की गई।