दंपती को पेशी के बहाने कराई नोएडा की सैर, 6 पुलिसकर्मी निलंबित

0
256

नोएडा

लखनऊ पुलिस अभियुक्तों को पेशी पर ले जाने के दौरान आरोपियों को किस तरह ऐश कराती है, इसका एक मामला नोएडा में देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई। इसमें एबलेज कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल और उसकी पत्नी को लखनऊ पुलिस एक रेस्टोरेंट में खाना खिला रही है और उसकी पत्नी को ब्यूटी पार्लर में ले जाकर फेसियल करा रही थी।

अनुभव मित्तल ने लाइक करने के नाम पर हजारों निवेशकों से 3700 करोड़ रुपये की ठगी की थी। सोमवार को लखनऊ पुलिस फरीदाबाद में आरोपी दंपती को पेशी पर लाई थी और लखनऊ न जाकर नोएडा में ऐश करा रही थी। निवेशकों ने उनको पकड़ कर पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई थी। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के इस कृत्य की शिकायत एसएसपी लखनऊ से की है।

एबलेज कंपनी के निदेशक अनुभव मित्तल, उसके पिता सुनील कुमार मित्तल व अनुभव की पत्नी आयुषी के खिलाफ साल-2017 में धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि इन लोगों ने दिल्ली-एनसीआर के करीब 40 हजार लोगों से लाइक कराने के नाम पर करीब 3700 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। इसके बाद पुलिस ने अनुभव और उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया था। इन दिनों आरोपी लखनऊ जेल में बंद हैं और सोमवार को पेशी पर फरीदाबाद लाया गया।