बेशर्म पाक: पूर्व उच्चायुक्त बासित ने शेयर की पॉर्न स्टार की तस्वीर, बताया पैलेट गन की शिकार

0
785

इस्लामाबाद

कश्मीर मुद्दे पर दुनिया भर में बेइज्जती झेल चुका पाकिस्तान अब बेशर्मी पर उतर आया है। जब दुनिया के किसी भी देश ने कश्मीर पर फैलाए जाने वाले पाक के प्रोपगेंडा पर साथ नहीं दिया तबसे वह रोज झूठे दावे कर रहा है।

भारत में पाक के राजदूत रह चुके अब्दुल बासित ने बेशर्मी की हदे लांघते हुए एक पॉर्न स्टार की तस्वीर को रिट्वीट कर उसे कश्मीर में पैलेट गन का शिकार बता दिया। इतना ही नहीं, जब उनकी बेशर्मी पर लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

उस ट्वीट में लिखा था, ”अनंतनाग का यूसुफ, पैलेट के कारण अपने आंखों की रोशनी खो बैठा। कृपया आवाज उठाएं।” जबकि वह फोटो पॉर्न स्टार जॉनी सीन्स की थी।

उनकी इस करतूत को पाकिस्तान की एक पत्रकार ने उजागर किया। उन्होंने लिखा, ‘ भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित, जॉनी सीन्स को कश्मीरी बता रहे हैं, जो पैलेट गन के कारण अपना आंख खो बैठा।’