अब्दुल बासित के पोर्न स्टार जॉनी सिन्स ने भी लिए मजे, कहा- आपने बढ़ाए फॉलोअर, वैसे मेरी नजर ठीक है

0
1554

नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने और सूबे को दो हिस्सों में बांटने से बौखलाए पाकिस्तानी नेता दुनिया भर में अपनी किरकिरी करा रहे हैं। भारत में पाक के राजदूत रहे अब्दुल बासित ने पोर्न स्टार जॉनी सिन्स का एक फोटो ट्विटर पर शेयर कर उन्हें भारतीय सेना की पिटाई का शिकार हुआ कश्मीरी युवक बताया था। अब्दुल बासित ने ट्विटर पर सिन्स को अनंतगाग का युसूफ बताया था। दुनिया भर में इसके लिए ट्रोल हो रहे अब्दुल बासित अब खुद जॉनी सिन्स ने जवाब दिया है।

उनके जले पर एक तरह से नमक छिड़कते हुए सिन्स ने ट्वीट किया कि मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपके चलते मेरे फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। बासित ने सिन्स की एक इमेज को रीट्वीट करते हुए उन्हें पेलेट गन से जख्मी हुआ कश्मीरी युवक बताया था। सिन्स ने बासित के मजे लेते हुए कहा कि मेरी दृष्टि एकदम ठीक है। इसके साथ ही उन्होंने बासित को दुनिया भर में और फेमस करने के लिए थैंक्स बोला।

‘दुनिया भर में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपका धन्यवाद। लेकिन, मेरी नजर पूरी तरह से ठीक है।’ अब्दुल बासित ने ट्विटर पर पोर्नस्टार की तस्वीर साझा कर दी थी, उसके बाद से ही वह लगातार भारत समेत दुनिया भर के यूजर्स द्वारा ट्रोल किए जा रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई पाकिस्तानी मंत्री ट्विटर पर प्रॉपेगैंडा फैलाने पर ट्रोल हो चुके हैं। मंत्री फवाद चौधरी हों या फिर पूर्व होम मिनिस्टर रहमान मलिक, सभी को ट्विटर पर अपने झूठ के चलते मजाक का पात्र बनना पड़ा है।

प्रॉपेगैंडा फैलाने के कारण कई बार ट्रोल हो चुके हैं पाकिस्तानी नेता
पाकिस्तानी नेता प्रॉपेगैंडा फैलाने के चक्कर में मजाक बन रहे हैं। बिना जांचे परखे दावे करने के चलते उन्हें शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ रहा है। हालत यह है कि वे ऐक्टर सलमान खान को भी रॉ अजेंट समझ ले रहे हैं। ट्विटर पर इन पाकिस्तानी नेताओं का मजाक तब बना जब भारत के कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की मस्ती को इन्होंने सही मान लिया। इसके बाद से पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद हुसैन, सेनेटर रहमान मलिक के अलावा बिलावल भुट्टो का मजाक सोशल मीडिया पर बन रहा है।