एक्स स्टूडेंटस सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ने आर्गेनाइज किया मेडिकल कैंप

0
1405

भोपाल

Tio Exclusive

एसोसिएशन आॅफ सेंटस जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की तरफ से एक मेडिकल कैंप सेंट फ्रांसेस स्कूल जहांगीराबाद में आयोजित किया गया। 12 डॉक्टरों ने भाग लिया जिसमें विशेष रूप से डॉक्टर अकलेश लहरी, डॉ. संगीता गोयल, डॉ. सुष्मिता का विशेष योगदान रहा तथा 25 वालेंटियर्स ने भी हिस्सा लिया।

एसोसिएशन की अध्यक्ष मोहनी राणा, सचिव रीता ललवानी के सुपरविजन में सभी ने फिटनेस देखा।

इस दौरान 350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रुचि मित्रा ने अपनी तरफ से मरीजों को बिस्किट्स बांटे, गजाला साजिद, गजाला इकराम ने टूथब्रश और टूथपेस्ट बांटे, निलीमा वर्मा ने साबुन वितरित किया।

डॉक्टर प्रार्थना जोशी व उनकी टीम ने रेडक्रास की तरफ से सबको मुफ्त में दवाईयां वितरित की तथा साथ ही साथ में कार्यकारिणी सदस्य नेहा शरीफ, किरण अवस्थी, राखी श्रीवास्तव, महिमा शर्मा, रश्मि गुलिया, एडवर्ट, परवेज शरीफ, अनूप कुकरेजा, संगीता ओबेराय, अंजनी शुक्ल, मीरा जमील, कनिका, शालिनी खरबन्दा व अन्य कई उपस्थित थे। यह जानकारी संस्था की प्रवक्ता मुद्रा केसवानी ने दी।