शशी कुमार केसवानी
अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी हर कोई स्क्रीन पर साथ देखना चाहता है। सालभर पहले कुछ ऐसा हुआ कि इन्हें लोगों ने साथ भी देखा और वह भी रील में नहीं, बल्कि रियल लाइफ में। चौंक गए न, लेकिन यह एकदम सच है! दरअसल हुआ यह कि अमिताभ और रेखा चेन्नई से एक ही फ्लाइट में आ रहे थे। जहां बिग बी आगे की सीट पर बैठे थे, वहीं रेखा उनके ठीक पीछे वाली सीट पर बैठी हुई थीं। अब यह संयोग था या नहीं, यह तो ये दोनों ऐक्टर ही जानें! लेकिन इन्हें एक-दूसरे के इतना करीब बैठे देख लोग जरूर हैरान थे।
दोनों ही ऐक्टर सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर चेन्नई में हुए इवेंट से लौट रहे थे। उड़ान के दौरान पायलट ने बिग बी के पास आकर फोटोग्राफ के लिए आग्रह किया, जिसे बिग बी ने स्वीकार भी लिया। लेकिन, अमिताभ ने ये सोचा नहीं था की फोटो में पीछे कही रेखा भी नजर आयेंगी।
आखिर इस फोटो में बिग बी के पीछे बैठीं रेखा भी जो कैद हो गई थीं। रेखा ने भले ही इस तस्वीर में कैद होने से बचने की पूरी कोशिश की हो, लेकिन उनका चेहरा इसमें आ ही गया। हालांकि कहते है अमिताभ परिवारिक जीवन में इस बात का एक बार फिर से विवाद उठ खड़ा हुआ था। लेकिन कुछ समय बाद वो ठंडा भी हो गया इसके बाद कई फिल्मी अवॉर्ड में रेखा और जया का सामना हुआ बहुत अच्छे से मुलाकात भी हुई। जबकि अभिषेक और एश्वर्या रेखा से हमेशा मिलते रहते है पर अमिताभ और रेखा सार्वजनिक तौर पर साथ नहीं दिखेंगे कभी और संयोग देखिये एक दिन पहले रेखा का जन्म दिन 10/10 को आता है। अमिताभ का अगले दिन याने 11/10 को। ये भी इत्तेफाक भी है कि अलग -अलग होने के बाद भी साथ-साथ है।