साल के निचले स्तर पर आई कर्ज वृद्धि दर, 97.71 लाख करोड़ के स्तर पर पहुंचा आंकड़ा

0
170

बिजनेस डेस्क

चालू वित्त वर्ष में पहली बार कर्ज में बढ़ोतरी घटकर इकाई में रह गई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, 27 सितंबर को समाप्त पखवाड़े के दौरान कर्ज 8.79 फीसदी बढ़कर 97.71 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं एक साल पहले समान पखवाड़े के दौरान कर्ज 89.92 करोड़ रुपये के स्तर पर रहे थे।

आरबीआई ने कहा कि जमा वृद्धि दर में सुस्ती दर्ज की गई, जो 9.38 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 129.6 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 118. लाख करोड़ रुपये रही थी। इससे पिछले यानी 13 सितंबर, 2019 में समाप्त पखवाड़े के दौरान जमा में 10.02 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

सालाना आधार पर देखें तो अगस्त, 2019 में गैर खाद्य कर्ज में बढ़ोतरी घटकर 9.8 फीसदी रह गई, जबकि अगस्त, 2018 में यह 12.4 फीसदी रही थी। अगस्त में कृषि और संबंधित गतिविधियों के लिए कर्ज में 6.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि बीते साल समान महीने में बढ़ोतरी 6.6 फीसदी रही थी।

हालांकि अगस्त में सेवा क्षेत्र में लिए जाने वाले कर्ज की वृद्धि दर एक साल पहले के समान महीने की तुलना में 26.7 फीसदी से घटकर 13.3 फीसदी रह गई। वहीं अगस्त, 2019 में पर्सनल लोन में 15.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि अगस्त, 2018 में यह आंकड़ा 18.2 फीसदी रहा था।