रक्तदान करने वाले सदस्यो को रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया

0
135

TIO BHOPAL

श्री राष्ट्रीय प्रताप फाउंडेशन भारत के प्रेरणाश्रोत स्व. आदरणीय जीवन सिंह जादौन जी का श्रृद्धांजलि कार्यक्रम हु़वा संस्था का उद्देश्य बताया गया जिसमे आगामी दिनों में रक्तदान शिविर, मेडीकल कैंप , शिक्षा सामग्री वितरण करने की रूपरेखा तेयार की गई जो साथ ही मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ के समस्त सदस्यो का अभार व्यक्त किया एवं रक्तदान करने वाले सदस्यो को रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया । श्री राष्ट्रीय प्रताप फाउंडेशन भारत के हर सदस्य ने मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की सपथ ली