रिपोर्ट, TIO
अपनी ब्रांड फिलासपी भुला दे डर कुछ अलग कर के अनुरूप स्टार भारत पेश करता है एक ऐसा शो जो हमारे समाज की उस मानसिकता को दर्शाता है सिने समाज को बंधक बना रखा है और साथ ही एक ऐसा रास्ता भी दिखाता है जिससे समाज में बदलाव लाया जा सकता है। अफसोसजनक है कि देश और समाज के कई हिस्सों में पितृ सत्ता बुरी तरह से हावी है। समाज स्टाकिंग जैसे अपराधों की तब तक अनदेखी करता है जब तक चींजे बदरूप और गंभीर नहीं हो जाती हैं।
For the promotion of his show, in the TV star Manul Chudasama Bhopal
वर्षो की चुप्पी के बाद आज हमारे देश की महिलाएं आखिकार असाधारण शक्ति और साहस के साथ उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट हो रही हैं। जागरण की इस भावना को सेलीब्रेट करते हुए 21 जनवरी को स्टार भारत एक थी रानी एक था राव को लॉन्च किया। यह शो हमारे देश में गभीर रूप धारण कर चुके स्टाकिंग जैसे मुद्दे को एक युवा लड़की की दमदार कहानी के माध्यम से पेश करता है। झांसी की रानी के ऐतिहासिक शहर झांसी की पृष्ठभूमि में यह शो देश की हस्टूसरी लड़की के दुखद स्वप्न को बयां करता है जो अपना घर छोड़ते समय हर वक्त दुविधा में रहती है।
मनुल ने बातचीत करते हुए बताया कि मेरा बचपन से ही सपना था कि मैं एक्टर बनूं। बड़े होते-होते यह सपना हकीकत में बदलने लगा। जब मैं स्कूल से वापस आती थी तो वहां सूटिंग चलती थी। फिर मैंने प्रोडेक्शन हाउस के एड्रेसेस इकट्ठे किए और उन्हें मेल करना शुरू किया। इस तरह से करते-करते आखिरी एक दिन मुझे मौका मिल ही गया। हालांकि मुझे एक्टिंग बहुत अच्छी आती नहीं थी पर कुछ टीवी सीरियल में काम करके अनुभव लेते लेते अब पूरी तरह से सब काम कर लेती हूं। बात करने में मनुल बहुत ही सहज और सरल थी। अपनी बात साफगोही से कहती हैं। स्टार तो अच्छी हैं ही लेकिन वह एक अच्छी इंसान भी हैं।