TIO भोपाल
प्रिटी पेटल्स फाउंडेशन स्कूल में GO GREEN सेलीब्रेट किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चे हरे रंग की वेशभूषा में आए एवं टिफिन में हरे रंग के व्यंजन जैसे पालक ढोकला, पालक मैथी पूरी पराठा, हरे चावल, हरे अप्पे, हरे चीले, हरे रंग का हलवा आदि। इस आयोजन से बच्चोें को हरी सब्जियां खाने को प्रेरित किया जाता है। एवं इस अवसर पर बच्चों को पौधारोपण का महत्व बताया गया एवं पौधे वितरित किए गए। प्रोग्राम के अंत में बच्चों ने खूब डांस कर इन्जॉय किया।