जेईई एडवांस्ड 2019 परीक्षा के परिणाम में महाराष्ट्र के कार्तिकेय 100 पर्सेंटाइल लाकर बने टॉपर

0
312

नई दिल्ली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की की ओर से आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (जेईई एडवांस्ड 2019) परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। इसमें महाराष्ट्र के चंद्रपुर के कार्तिकेय गुप्ता ने पहली रैंक हासिल की है। उन्होंने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया। इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में भी कार्तिकेय 100 पर्सेंटाइल स्कोर कर ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की थी।

इसके साथ ही वे महाराष्ट्र के सेकंड टॉपर रहे। कार्तिकेय ने इसी साल 12वीं की परीक्षा 93.7% अंकों से पास की। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 27 मई को हुई थी। परीक्षार्थी वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में 2.45 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए।