नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए भाजपा जल्द बुलाएगी विधायक दल की बैठक, शिवराज का नाम सबसे आगे

0
242

भोपाल। 15वीं विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी में नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है। शिवराज कैबिनेट में मंत्री रहे गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नेता प्रतिपक्ष के रूप में देखना चाहते हैं।
Legislature party meeting will be convened soon to select leader counterpart, Shivraj’s name is at the forefront
इधर, चौहान ने नेता प्रतिपक्ष बनने के सवाल का सीधा जवाब तो नहीं दिया पर कहा कि मैंने पार्टी से कहा है कि मध्यप्रदेश में रहकर ही राजनीति करूंगा। जनता से भावनात्मक रूप से जुड़ा हूं, इसलिए उनकी बेहतरी के लिए काम करूंगा।

भाजपा सूत्रों की मानें तो जल्द ही नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। अब तक नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह में से एक को नेता प्रतिपक्ष का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन भाजपा नेताओं का कहना है कि चौहान ही इस पद के योग्य हैं। जब चौहान से पूछा गया कि वे अब किस भूमिका में रहेंगे तो कहा कि सेवक बने रहेंगे।

वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए मालवांचल से ओमप्रकाश सखलेचा और विंध्य से केदार शुक्ला और नागेंद्र सिंह नागौद के नाम को लेकर चर्चा गर्म है। सखलेचा के बारे में पार्टी नेताओं की सोच है कि उन्हें मंत्री के रूप में भी मौका नहीं दिया गया, इसलिए उपाध्यक्ष का पद उन्हें दे दिया जाए। वहीं दूसरी सोच ये है कि बेहतर जीत के चलते विंध्य को उपाध्यक्ष का पद दे दिया जाए। विंध्य से फिलहाल केदार शुक्ला और नागेंद्र सिंह नागौद के नाम चर्चा में हैं।