भोपाल। ओरिएंटल इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नालॉजी द्वारा आयोजित टीबी जागरुकता यात्रा को आज यहां ओरिएंटल ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण ठकराल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के टीबी उन्मूलन अभियान के पहल के तहत ओरिएंटल ग्रुप आयोजित कर रहा है।
ORIENTAL GROUP TB Awareness Travel
इस मौके पर श्री ठकराल ने कहा कि यह यात्रा ओरिएंटल कॉलेज भोपाल परिसर से शुरू होकर होशंगाबाद, इटारसी, जबलपुर, सागर, दमोह सहित मप्र के विभिन्न शहरों, गांवों से होती हुई पुन: यहां संपन्न होगी। यात्रा चार चरणों में आयोजित होगी। जिसमें महाकौशल, बुंदेलखंड, चंबल एवं मालवा संभाग शामिल हैं। उन्होंने यात्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्दयेश्य आम नागरिकों को जागरूक करना है। यात्रा के दौरान नागरिकों एवं टीबी से ग्रस्त लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांचें भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।