TIO, भोपाल
हरियाली से परिपूर्ण सावन के इस महीने को अपने परंपरागत तरीके से Pretty Petals foundation School के बच्चों ने बड़े उल्लास से मनाया। स्कूल ने इस कार्यक्रम को “GO GREEN.” नाम दिया।
इसमें बच्चे हरे रंग की वेशभूषा में आए और टिफ़िन में हरी संब्जियां, हरे पराठे, हरे रंग के चावल, हरी खिचड़ी, हरी सलाद और हलवा लेकर आए।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल Mrs. Anshika S. Keswani ने हरी सब्जियों को खाने के फायदे बताए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिए गए।