TIO ग्वालियर
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को लेकर मचे घमासान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह ग्वालियर पहुंचे। अपने नेता के स्वागत के लिए स्टेशन पर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी।
खुद प्रदेश सरकार में महिला बाल विकास मंत्री और सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी उन्हें लेने स्टेशन पहुंचीं थी। इस मौके पर जब सिंधिया से प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि, “जो पार्टी हाईकमान फैसला करेगा वो सर्वमान्य होगा। वहीं मध्य प्रदेश में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन से जुड़े सवाल पर सिंधिया ने कहा कि, मुझे दुख है कि अभी भी प्रदेश में अवैध उत्खनन हो रहा है। जबकि हमने चुनाव प्रचार में साफ तौर पर कहा था कि कांग्रेस सरकार में अवैध उत्खनन नहीं होगा। ऐसे में जो भी लोग इस खेल में लगे हुए हैं, उन पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”
इस बीच मंत्री इमरती देवी ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसीफ चीफ बनाने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि, सभी का मन है कि सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष बनें। राहुल और सोनिया गांधीजी को जल्द ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाना चाहिए। ऐसा नहीं होने की सूरत में जब उनके अगले कदम के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि, “मैं सिंधिया के साथ हूं। जो महाराज कहेंगे वो करने को तैयार हूं। महाराज से दो कदम आगे हूं।”
भाजपा में जाने की अटकलें
ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाए जाने और मध्य प्रदेश में दरकिनार करने के बाद से ही उनके समर्थक नाराज हैं। इस बीच ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि सिंधिया कई भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं।उनके भाजपा में जाने की अटकलें भी लगाई जाने लगी हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उनकी नाराज़गी से इंकार किया है।