तेजस्वी ने कहा- हमारी लड़ाई जारी है

0
143

पटना

राष्ट्रीय जनता जल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव की बिहार में गैरमौजूदगी पिछले काफी समय से खल रही है। राज्य में चमकी बुखार के कारण 150 से ज्यादा बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता का यूं गायब होना सभी को अखर रहा था। हालांकि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार तेजस्वी यादव लौट आए हैं। उन्होंने अपने गायब होने की वजह भी बताई है।

तेजस्वी ने अपनी सफाई में चार ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘दोस्तों पिछले कुछ हफ्तों से मैं अपनी लंबित लीगामेंट और एसीएल इंजरी का इलाज करवा रहा था। हालांकि मैं राजनीतिक विरोधियों और साथ ही मीडिया के एक धड़े को देख रहा हूं जो चटपटी कहानियां बना रहे हैं।’

दूसरे ट्वीट में कहा, ‘हम उन लोगों के प्रति जवाबदेह हैं जो हम में एक समाजवादी-धर्मनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के विकल्प की तलाश करते हैं और हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम यहां मौजूद हैं और हमारी लड़ाई जारी है। हाल के घटनाक्रम ने मुझे एक अलग तरीके से चीजों का अध्ययन, छानबीन, विश्लेषण और मूल्यांकन करने में मदद की है।’

तीसरे ट्वीट में कहा, ‘एईएस के कारण हजारों गरीब बच्चों की मौत की खबर को मैं लगातार फॉलो कर रहा हूं। इस दुखद क्षण में पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं को फोटो खिंचवाए बिना प्रभावित परिवारों से मिलने और सांसदों को इस मुद्दे को संसद में उठाने के लिए कहा। इसी वजह से प्रधानमंत्री ने इसपर जवाब दिया। मेरे प्रिय बिहार मैं यहीं हूं।’

चौथे ट्वीट में यादव ने कहा, ‘अपने जन्म के बाद से राजद गरीब लोगों के संघर्ष के केंद्र में रहा है और केवल चुनावी हार के कारण इस पद को नहीं खोया जा सकता। बिहार के लोगों के साथ-साथ अपने उत्साही कैडर को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम गरीबों के रोजमर्रा के जीवन के मुद्दों पर नए सिरे से प्रतिबद्धता के साथ लड़ने जा रहे हैं।’