शहादत को सलाम

0
835

TIO भोपाल

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रिटी पेटल्स स्कूल के बच्चों ने शहादत को सलाम किया। स्कूल मैंनेजमेंट ने बच्चों को कारगिल युद्ध के बारे में बताया तथा भारतीय सेना के वीरता के किस्से भी सुनाए। बच्चों ने इसे बढ़े चाह से सुना साथ ही साथ कारगिल के बारे की कुछ क्लीपिंग भी दिखाई गई।

बच्चों ने जब भारत माता के जय-जयकार के नारे लगाए तो बच्चों में एक जोश और जुनून अलग नजर आया। कार्यक्रम के अंत में कारगिल का विजय दिवस के रूप में मनाने के बारे में भी बताया गया तथा भारतीय फौज का आभार भी माना। फौज के रहते हमारा देश सुरक्षित है।